#TempleDanceViralVideo #ChatarpurTempleDanceViralVideo #AartiSahuDanceViralVideo<br />CHATARPUR में Aarti नाम की एक युवती ने मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी, सहित कई अलग-अलग गाने पर डांस करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह Video Chatarpur के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध शुरू होने के बाद लड़की Aarti sahu ने सफाई भी पेश की है।